Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा आया पेश; नियंत्रण खोने पर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की मौत

    By Sher Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 04 Dec 2025 05:46 PM (IST)

    JammuKashmirNews: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। मोंगरी इलाके में एक कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में गिर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। UdhampNews: ऊधमपुर जिले के अप्पर समरोली क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। अंधेरे के बीच कार पर नियंत्रण खोने से एक युवक की जिंदगी पलभर में खत्म हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्पर समरोली इलाके में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर चनैनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। मृतक की पहचान सुमित सिंह उर्फ रॉकी, निवासी जखैनी ऊधमपुर के रूप में हुई है।

    जानकारी के अनुसार, देर रात सुमित अपनी कार लेकर लद्दा से समरोली की ओर जा रहा था। अप्पर समरोली के पास पहुंचने पर वह अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से फिसलती हुई सीधे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस टीम ने शव को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी चनैनी भेजा, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सुमित की अचानक मौत की खबर से जखैनी क्षेत्र में मातम छा गया।

    लोग इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जता रहे हैं और कई लोग अब भी उसकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दुर्घटना में कार ने कई पलटे खाए थे और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गई थी।

    शेर सिंह, ऊधमपुर