Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर पुलिस की नाकाबंदी, दो नशा तस्करों से 8.78 ग्राम हेरोइन बरामद, आगे की जांच जारी

    By Sher Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 05:36 PM (IST)

    ऊधमपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 8.78 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

    Hero Image

    ऊधमपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी सफलता

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। रैंबल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाटा नाके पर दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 8.78 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ की खेप बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो नशा तस्कर गिरफ्तार

    पुलिस ने नियमित ट्रैफिक नाका जांच के दौरान फ्लाटा प्वाइंट पर एक वाहन नंबर जेके13एच-8014 को जांच के लिए रोका, जो टिकरी से गढ़ी की ओर जा रहा था। वाहन चालक की पहचान आमिर बशीर भट पुत्र बशीर अहमद भट निवासी हरिपुरा, कुलगाम के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.52 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ बरामद हुई। इस संबंध में थाना रैंबल में मामला एफआईआर संख्या 161/2025 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

    दूसरे मामले में भी कार्रवाई

    इसी नाके पर दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा, जो पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान साहिल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी मांड, तहसील व जिला ऊधमपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.26 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ बरामद हुआ।

    आगे की जांच जारी

    पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की आगे की जांच जारी है ताकि नशे की इस आपराधिक कड़ी के अन्य संबंधों का भी खुलासा किया जा सके। पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

    पुलिस की जनता से अपील

    ऊधमपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को नशे की बिक्री या तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।