J&K News: बनिहाल में पहाड़ से वैन पर गिरा पत्थर, ड्राइवर की मौत; दंपती सहित तीन घायल
रामबन जिले के बनिहाल में पत्थर गिरने से एक वैन चालक की मौत हो गई जबकि एक दंपती और उनका बच्चा घायल हो गए। ईको वैन त्राणा गांव जा रही थी तभी यह हादसा हु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में रविवार शाम को पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आकर वैन चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दंपती व उनका 10 माह का बच्चा घायल हो गए। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ईको वैन नंबर जेके19ए6521 खड़ी मुख्यालय से त्राणा गांव जा रही थी। रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रही ईको वैन चपेट में आ गई।
वैन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक मोहम्मद इकबाल निवासी मुकंदबास की मौके पर मौत हो गई। उसमें सवार दंपती व उनका दस माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों की पहचान बहार अहमद (28) मलिक पुत्र अब्दुल रहमान मलिक, उसकी पत्नी मंसूरा बेगम(22), उसका बेटा मोहम्मद साद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद फौरन मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल उप-जिला अस्पताल बनिहाल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेडिकल कालेज अनंतनाग रेफर कर दिया गया।
सिर में गंभीर चोट के कारण बच्चे की हालत बेहद नाजुक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करने की मांग की है। घायलों में दंपत्ति व उनका दस माह का बच्चा शामिल, जीएमसी अनंतनाग रेफर-रामबन जिला की बनिहाल सब डिविजन में खड़ी त्राणा संपर्क मार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त ईको वाहन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।