उधमपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उधमपुर पुलिस ने रैंबल इलाके में नाका लगाकर अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। एक कार से 37 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई और दो आरोपियों नीरज सलारिया और रशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रैंबल थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसते हुए नाका जांच के दौरान अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब को पकड़ा है। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर तस्करी के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
रैंबल थाना पुलिस की टीम ने एसएचओ की निगरानी में कैंबलडंगा इलाके में नाका लगाया था। इसी दौरान एक आई10 ग्रैंड कार नंबर जेके14एफ0685 को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान पुलिस ने वाहन से जेके स्पेशल विह्सकी के 37 क्वार्टर (250 एमएल प्रत्येक) बरामद किए।
पुलिस ने वाहन व शराब को कब्जे में ले लिया और कार में सवार दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने आरोपितों ने अपनी गिरफ्तार नीरज सलारिया पुत्र काली दास निवासी धनु उधमपुर और रशपाल सिंह पुत्र संसार सिंह निवासी थाति कोटली जिज्जां उधमपुर के रूप में बताई।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन उधमपुर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।