टायर में हवा भरते समय अचानक हुआ धमाका, कई फीट हवा में उड़ा दुकानदार
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के रामसू में एक टायर की दुकान पर हवा भरते समय टायर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ। टायर में हवा भरते समय जोरदार धमाका हुआ और दुका ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामबन के रामसू में मंगलवार सुबह पंचर लगाने वाली दुकान पर हैरान करने वाली घटना सामने आई। दुकानदार एक टायर में हवा भरने का काम कर रहा था कि अचानक से टायर फट गया और व्यक्ति फिल्मी अंदाज में कई फीट हवा में उछलने के बाद गाड़ी पर जा गिरा। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं आई।
जानकारी अनुसार सुबह के समय एक व्यक्ति अपनी दुकान पर पंचर लगाने और टायरों में हवा भरने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसने एक बड़े टायर में हवा भरना शुरू किया। उसके पास तीन और लोग खड़े थे। हवा भरने के दौरान ही टायर में धमाका हुआ और हवा भरने वाला दुकानदार कई फीट हवा में उड़ कर पास में मौजूद इको वाहन पर जा गिरा। नीचे गिरने पर व्यक्ति को सुध बुध ही खो बैठा। दूसरे लोगों ने उसको उठाया और पाया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।