Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: खराब मौसम के बीच जम्मू के रामबन में स्कूल बंद, भारी बारिश के बाद भूस्खलन का बढ़ा खतरा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    उधमपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के कारण रामबन जिला प्रशासन ने 23 जुलाई 2025 को बनिहाल खारी उखराल और गूल जोन के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अन्य क्षेत्रों में शिक्षण कार्य जारी रहेगा।

    Hero Image
    खराब मौसम के चलते रामबन के कई जोन में स्कूल बंद

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। Udhampur School Closed: क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन रामबन के निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं। खराब मौसम के चलते बुधवार 23 जुलाई 2025 को रामबन जिला के बनिहाल, खड़ी, उखराल और गूल जोन के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य शिक्षा अधिकारी रामबन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। क्योंकि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका बनी हुई है।

    बिगड़ते मौसम में रहें सावधान

    हालांकि, बटोत और रामबन शिक्षा जोनों में स्थित स्कूलों में सामान्य रूप से शिक्षण कार्य जारी रहेगा और किसी प्रकार की छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

    मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में मौसम के मिजाज में तीव्रता बनाए रखने और अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 21 से 25 जुलाई तक मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की थी।

    मंगलवार से जारी है बारिश का क्रम

    सोमवार देर शाम, श्रीनगर सहित कई क्षेत्रों में तूफानी बारिश और तेज हवाओं के कारण मकानों की छतें उड़ गईं और पेड़ उखड़ गए। मंगलवार तड़के भी बारिश हुई, जबकि दिनभर बादलों और धूप के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहा।

    अधिकतम तापमान श्रीनगर में 23.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 20.6 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रशासन ने संभावित बारिश के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।