उधमपुर में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन किए गए जब्त
ऊधमपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त किया है। कुद थाना पुलिस ने नदी तल से रेत और बजरी ले जा रहे इन वाहनों को बिना अनुमति के निर्माण सामग्री का परिवहन करते हुए पकड़ा। जब्त किए गए वाहनों को भू-विज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। जिला पुलिस ऊधमपुर ने अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुद थाना पुलिस ने अवैध खन्न में लिप्त दो वाहनों को जब्त किया है। यह दोनों वाहन अवैध रूप से नदी तल से रेत और बजरी ले जा रहे थे।
एसएचओ कुद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुद के मुख्य बाजार क्षेत्र में दो वाहन नंबर जेके02सीआर7418 और जेके14बी7853 को तलाशी के लिए रोका। दोनों में निर्माण सामग्री भरी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक दोनों ही बिना वैध अनुमति के निर्माण सामग्री का परिवहन कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जब्त कर लिया। बाद में दोनों वाहनों को कानूनी कार्रवाई के लिए भू-विज्ञान एवं खनन विभाग को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।