उधमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच माह में 600 से अधिक मवेशी तस्करों से छुड़ाए; 99 लोग गिरफ्तार
उधमपुर पुलिस ने जनवरी से मई तक 87 मामले दर्ज कर 600 से अधिक मवेशियों को बचाया है। पुलिस ने गौ-तस्करी के आरोप में 95 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 तस्करों को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। पुलिस ने 70 वाहन जब्त किए जिनमें से 20 के पंजीकरण रद्द किए गए।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। जिला पुलिस उधमपुर ने इस वर्ष जनवरी से मई तक 87 मामले दर्ज कर 600 से अधिक मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इन मामलों में पुलिस ने कुल 99 लोगों को गिरफ्तार किया है। 95 आरोपितों को गौ-तस्करी से जुड़े मामलों में और 4 तस्करों को जन सुरक्षा अधिनियम तहत हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बीते पांच माह में पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मवेशी तस्करी में प्रयुक्त 70 वाहनों जब्त किया। इनमें से 20 वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र(आरसी) रद्द की गई है।
जबकि तस्करी में प्रयुक्त 10 लाख मूल्य के टाटा मोबाइल वाहन को अटैच भी किया है। पुलिस द्वारा दर्ज कल 87 मामलों में से 34 मामलों में आरोपितों के खिलाफ आरोपित साबित कराने में पुलिस सफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।