जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोतस्करी का प्रयास, पुलिस ने जानवरों से भरी गाड़ी को पकड़ा; ड्राइवर फरार
उधमपुर के रैंबल थाना पुलिस ने गौ तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। पुलिस ने आठ गौवंश मवेशियों को बचाया और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने फलाटा इलाके में नाका लगाकर वाहन की तलाशी ली जिसमें मवेशी क्रूरतापूर्वक बंधे पाए गए। पशु तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर में रैंबल थाना पुलिस ने गौ तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए 8 गौवंश मवेशियों को तस्करों के चंगुल से बचाया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है । जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहा।
रैंबल थाना पुलिस की टीम ने फलाटा इलाके में नाका लगाया था। जहां पर पुलिस ने वाहन नंबर जेके14ई8153 नंबरको तलाशी के रुकने का इशारा किया। वाहन चालक ने पुलिस को देख कर वाहन को सड़क पर छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की जांच करने पर उसमें क्रूरता से बांध कर अवैध रूप से ले जाए जा रहे 8 मवेशी बरामद किए। जिनको पुलिस ने फौरन मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश के लिए कार्रवाई और जांच शुरु कर दी है। समाचार लिखे जाने तक फरार वाहन चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।