Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर में वायुसेना का राहत अभियान बारिश पीड़ितों तक पहुंची मदद, हेलिकाप्टर से पहुंचाया 5500 किलो राशन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:39 AM (IST)

    ऊधमपुर में बारिश से प्रभावित पंचैरी और मोंगरी इलाके में वायुसेना और जिला प्रशासन ने मिलकर राहत कार्य किया। वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 5500 किलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    उधमपुर में वायुसेना का राहत अभियान बारिश पीड़ितों तक पहुंची मदद (Jagran Photo)

    वायुसेना की मदद से हेलीकाप्टर से गिराया 5500 किलो राशन

    ऊधमपुर: पंचैरी और मोंगरी इलाके में बारिश से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन और वायुसेना लगातार सक्रिय हैं। शुक्रवार को ह्यूमन असिस्टेंस एंड डिजास्टर रिलीफ (एचएडीआर) अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में 5500 किलोग्राम राशन एयर ड्राप किया। वायुसेना के हेलीकाप्टर ने शुक्रवार को चार उड़ानें भरकर यह राहत सामग्री पहुंचाई। डीडीसी पंचैरी जसवीर सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत लड्डा ए, लड्डा बी, लाली, दमनोत, दुब्बी गली और बसनोत गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए राशन भेजा गया। हालांकि मौसम और तकनीकी कारणों से लड्डा ए और लड्डा बी को छोड़कर शेष चार गांवों में ही राशन पहुंच पाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राहत सामग्री केवल उन परिवारों के लिए है, जो बारिश और भूस्खलन से बेघर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें