Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Udhampur News: नशीले पदार्थ के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, चरस और शराब की 86 बोतलें बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 10:44 AM (IST)

    डोडा पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से मादक पदार्थ व शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    भद्रवाह के भाला में शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

    संवाद सहयोगी, भद्रवाह: डोडा पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से मादक पदार्थ व शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इन लोगों से पता लगा रही है कि ये मादक पदार्थ चरस और शराब की बोतलें कहां से लाए थे और उसे किसे देने जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भद्रवाह का रहने वाला है आरोपित

    फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, भाला पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जवानों ने उस व्यक्ति को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपित पुरुषोत्तम लाल निवासी देरका भद्रवाह का रहने वाला है।

    शराब की 86 बोतलें बरामद

    वहीं, असर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस के जवान वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान संदेह होने पर पुलिस ने तीन लोगों की तलाशी ली तो उसके पास से शराब की 86 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपित सुरिंदर सिंह निवासी मानसी भागवाह, प्रेम सिंह निवासी बिजारनी डोडा और कल्याण सिंह निवासी कोटि का रहने वाले हैं।

    सरकारी आदेश न मनाने पर पटवारी पर कार्रवाई

    संवाद सूत्र, भद्रवाह: जिला उपायुक्त डोडा विशेष पाल महाजन ने सरकारी आदेश न मनाने के आरोप में राजस्व वभाग के एक पटवारी को डीसी कार्यालय में अटैच कर दिया है। नायब तहसीलदार और तहसीलदार बजारेनी को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

    साथ ही एडीसी, एसडीएम को अपने-अपने इलाकों में सरकारी भूमि की पहचान कर उस पर कड़ी नजर रखने को कहा है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश है।

    सरकारी भूमि पर मकान निर्माण

    अतिक्रमण विरोध अभियान की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के पटवारी व नायब तहसीलदार और तहसीलदार को सौंपी गई है। लेकिन राजस्व विभाग के कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अपनी पुरानी मिलीभगत की वजह से सरकारी भूमि पर कुंडली मारे बैठे लोगों की मदद कर रहे हैं।

    जिला उपायुक्त डोडा को सूचना मिली थी कि बजरेनी गांव में एक व्यक्ति सरकारी भूमि पर मकान का निर्माण करवा रहा है। उसके बाद उन्होंने एसीआर और एडीसी डोडा को निर्देश जारी कि कि अवैध निर्माण को तोड़ कर आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना मे मामला दर्ज किया जाए, लेकिन मिलीभगत के कारण पटवारी आदेश पर अमल नहीं किया।