Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: संदिग्ध परिस्थितियों में मवेशियों के बाड़े में लगी आग, चार पशुओं की जलने से मौत

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:47 PM (IST)

    उधमपुर के लाटी इलाके में मंगलवार देर रात एक पशुशाला में आग लगने से चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई। पशुशाला मालिक अशोक कुमार ने बताया कि बाड़े में बिजली का कनेक्शन नहीं था और आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने संदेह जताया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है और पुलिस से मामले की जांच करने की अपील की है।

    Hero Image
    लाटी के पचोड में आग लगने पर जलता मवेशियों का बाड़ा

    जागरण संवाददाता उधमपुर। लाटी के पंचोड में वार्ड नंबर दो गांव मियानी में मंगलवार देर रात मवेशियों के लिए बनाए गए कच्चे बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार मवेशी की जलने से मौत हो गई। मवेशियों के मालिक ने बताया कि बाड़े में बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया है। आग कैसे लगी है कि समझ नहीं आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि किसी ने जान बूझ कर आग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार रात करीब 12 बजे अचानक से अशोक कुमार के मवेशियों के बाड़े में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा और लोगों ने आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी और पूरा बाड़ा जल कर राख हो गया और अंदर रखे मवेशी भी पूरी तरह से जल गए।

    अशोक कुमार ने बताया कि हमारा घर बाड़े से काफी दूर है। अगर घर पास होता तो वह भी चपेट में आ सकता था। बाड़े में बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया है। एक बात तो साफ है कि आग शार्ट सर्किट से नहीं लगी है। देर रात को अपने आप तो आग लग नहीं सकती है। मामला संदिग्ध है। इसलिए पुलिस से अपील है कि जांच कर आग लगने के सही कारणों का पता लगाए।