उधमपुर में लोगों की मदद के लिए आगे आए CRPF जवान, थरड़ में बांटी राहत सामग्री
उधमपुर में सीआरपीएफ 137 बटालियन ने बारिश से प्रभावित थरड़ क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी। कमांडेंट मनोज कुमार सिकान और डीएसपी प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। अधिकारियों ने संकट में आमजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपदा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और सीआरपीएफ की यह पहल स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। बारिश के बाद आई आपदा से जूझ रहे उधमपुर जिले में सुरक्षा बल न केवल बचाव कार्यों में जुटे हैं, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सीआरपीएफ की 137 बटालियन ने थरड़ क्षेत्र में आपदा पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की पहल की। बुधवार को बटालियन के जवानों ने स्थानीय लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण कर उनकी परेशानी को कम करने का प्रयास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।