Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर में लोगों की मदद के लिए आगे आए CRPF जवान, थरड़ में बांटी राहत सामग्री

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:50 PM (IST)

    उधमपुर में सीआरपीएफ 137 बटालियन ने बारिश से प्रभावित थरड़ क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी। कमांडेंट मनोज कुमार सिकान और डीएसपी प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। अधिकारियों ने संकट में आमजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपदा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और सीआरपीएफ की यह पहल स्थानीय लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है।

    Hero Image
    थरड़ क्षेत्र में सीआरपीएफ 137 बटालियन ने बांटी राहत सामग्री (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। बारिश के बाद आई आपदा से जूझ रहे उधमपुर जिले में सुरक्षा बल न केवल बचाव कार्यों में जुटे हैं, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।

    इसी कड़ी में सीआरपीएफ की 137 बटालियन ने थरड़ क्षेत्र में आपदा पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की पहल की। बुधवार को बटालियन के जवानों ने स्थानीय लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण कर उनकी परेशानी को कम करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ 137 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार सिकान, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रहलाद शर्मा सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सुरक्षा बल आमजन के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद दी जाएगी।

    आपदा के कारण थरड़ सहित कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क संपर्क टूटने और आवश्यक सामग्री की कमी से लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सीआरपीएफ की यह पहल स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है।