Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Car Accident: उधमपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, दो युवक गंभीर

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    उधमपुर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांड क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में मनवाल निवासी सुमित कुमार और राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज गति के कारण चालक का नियंत्रण खो गया जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।

    Hero Image
    उधमपुर में एक्सीडेंट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक स्विफ्ट कार मांड इलाके में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रथामिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। मनवाल के रहने वाले दोनों युवकों गंभीर रूप से घायल हुए है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार नंबर जेके02सीई6770 जम्मू से उधमपुर की ओर आ रही थी। मांड इलाके में प्रिंस कैपरी होटल के पास अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर से टकरा कर उलटी हो कर पलट गई। हादसे के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    घायलों को जीएमसी जम्मू किया गया रेफर

    हादसे के बाद पास ही मौजूद पुलिस व सुरक्षाकर्मी व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से दोनों घायलों को बाहर निकाल कर उधमपुर जीएमसी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

    हादसे में घायल होने वालों की पहचान सुमित कुमार(29) पुत्र श्याम लाल व राहुल कुमार(28) पुत्र करतार चंद दोनों निवासी मनवाल के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधा डिवाइडर से जा टकराई।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक हादसे के कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। मामला दर्ज कर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner