Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उधमपुर में पुलिस ने पकड़ी भुक्की की बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    उधमपुर पुलिस ने जखेनी इलाके में पंजाब जा रहे एक वाहन से 30 किलो 700 ग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने वाहन चालक लखविंदर सिंह और उसके सहयोगी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो दोनों पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    30 किलो 700 ग्राम भुक्की की खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। पुलिस ने बुधवार शाम को शहर के जखैनी इलाके में पंजाब की तरफ जा रहे वाहन के अंदर से 30 किलो 700 ग्राम भुक्की की खेप बरामद कर पंजाब निवासी लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार ऊधमपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने जखैनी नाका प्वाइंट पर घाटी से पंजाब की तरफ जा रहे वाहन नंबर पीबी10सी क्यू-9797 को तलाशी के लिए रोका और जब अंदर तलाशी ली गई तो अंदर से 30 किलो 700 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की।

    पुलिस ने उसी समय चालक लखविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी कपूरथला, पंजाब और उसके सहयोगी जसविंदर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बेगोवाल, कपूरथला पंजाब को मौके पर ही तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ऊधमपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 200/2025 अंडर सेक्शन 8/15 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।