Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में दर्दनाक हादसा, टैंकर और बस की हुई टक्कर; 11 यात्री गंभीर रूप से घायल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:41 PM (IST)

    रामबन के डलवास में एक बस और टैंकर की टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चनैनी के सीएचसी पहुंचाया जहाँ से कुछ को उधमपुर रेफर किया गया। दुर्घटना चनैनी नाशरी टनल के पास हुई। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों में काया देवी शिवदास और सुषमा देवी सहित कई लोग शामिल हैं।

    Hero Image
    चनैनी अस्पताल में उपचाराधीन दुर्घटना में घायल महिला।

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। जिला रामबन के डलवास में सोमवार दोपहर को तेज रफ्तार में टैंकर और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला उधमपुर के चनैनी तहसील में स्थित सीएचसी चनैनी में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को जीएमसी उधमपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार दोपहर के समय रामबन से उधमपुर की तरफ जा रही बस जब डलवास में पहुंची तो अचानक से सामने से तेज गति में आ रहे टैंकर के साथ टक्कर हो गई। बस के टैंकर के साथ टकराते ही बस में सवार यात्री चीखने और चिल्लाने लगे।

    दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम के साथ रामबन क्यूआरटी की टीम मदद को पहुंच गई। दुर्घटना चनैनी नाशरी टनल के पास हुई थी, इसलिए पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला उधमपुर के चनैनी में मौजूद सीएचसी चनैनी पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी चनैनी का स्टाफ पहले ही तैयार था। घायलों के पहुंचते ही सबका उपचार शुरू कर दिया गया।

    प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर तीन घायलों को जीएमसी उधमपुर रेफर कर दिया गया। उपचाराधीन घायलों ने बताया कि हम सभी बेफिक्र होकर रामबन से उधमपुर की तरफ आ रहे थे। कब सामने से टैंकरा गया पता ही नहीं चला।

    घायलों की पहचान काया देवी निवासी रामबन, शिवदास निवासी रामबन, संजय कुमार निवासी रामबन, सुषमा देवी निवासी उधमपुर, कमलेश देवी 46 निवासी ऊधमपुर, विभिषण सिंह निवासी रामबन, सकीना बेगम निवासी बश्ट चनैनी, जाना बेगम निवासी बश्ट चनैनी उधमपुर, ओंकार सिंह निवासी विजयपुर, पल्लवी देवी निवासी रामबन, खलील अहमद निवासी रामबन के रूप में हुई है।