Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: उधमपुर में भूस्खलन से रेल सेवाए बाधित, आज खुल सकता है मार्ग

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:49 AM (IST)

    उधमपुर-जम्मू रेल खंड भूस्खलन के कारण पिछले चार दिनों से बाधित है। टनल नंबर 16 के पास भारी मलबा जमा होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मलबा हटाने का कार्य जारी है और रविवार रात तक परिचालन बहाल होने की उम्मीद है। रामनगर और मनवाल स्टेशनों के बीच भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यातायात सामान्य हो जाएगा।

    Hero Image
    आज रात तक मलबा हटने के बाद खुल सकता है ऊधमपुर-जम्मू रेल खंड

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। भूस्खलन से बाधित उधमपुर -जम्मू रेल खंड चौथे दिन भी रेल परिचालन के लिए बंद रहा। रविवार रात तक मलबा हटने के बाद इस रेल खंड के रेल परिचालन के लिए खुलने की उम्मीद है।

    उधमपुर -जम्मू के बीच स्थित टनल नंबर 16 के मुहाने पर करीब 35 फीट ऊंचा और करीब 50 मीटर तक ट्रैक पर फैला यह मलबा मानो पहाड़ की शक्ल में रास्ता रोककर बैठ गया है। बुधवार से मलबा हटाने का काम जारी है। शनिवार को भी दो पोकलेन और चार जेसीबी मलबे को हटाने में जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर काफी ज्यादा लमबा गिरने की वजह से काफी समय लग रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि उधमपुर की तरह टनल वाले इलाके में बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई। वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी। अब सबकुछ ठीक रहा तो रविवार देर शाम या रात तक सारा मलबा हटा कर इस खंड पर फिर से रेल परिचालन बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    बता दें कि बुधवार शाम उधमपुर -जम्मू के बीच स्थित रामनगर और मनवाल स्टेशनों के बीच किलोमीटर नंबर 39/7 पर स्थित टनल 16 के मुहाने पर भारी भूस्खलन हुआ था। उसी समय से उधमपुर -जम्मू रेल खंड पर परिचालन बंद कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम या रात तक सारा मलबा हटाकर कर रेल यातायात को फिर से बहार कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner