Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: भूस्खलन से सड़कें-बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित, लोअर बली से 100 लोग कर चुके पलायन

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:12 PM (IST)

    ऊधमपुर में मूसलाधार बारिश के बाद धूप निकलने पर भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। भूस्खलन से सड़कें बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है। लोअर बली गांव में दर्जनों घर खतरे में हैं लगभग 100 लोग पलायन कर चुके हैं और 40 से अधिक लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है।

    Hero Image
    कालडी इलाके में क्षतिग्रस्त हुए मकान बचाव के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी को दिखाते लोग

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बाद वीरवार को मौसम खुला और तेज धूप निकली। हालांकि, धूप निकलने के बावजूद लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भूस्खलन के कारण सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं ठप हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप निकलने के बाद पहाड़ दरकने लगे हैं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। भूस्खलन के कारण कई लोगों के घर खतरे की जद में आ गए हैं। ऊधमपुर के लोअर बली गांव में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त होने या खतरे की जद में आने के कारण खाली कराए गए हैं।

    बली इलाके से लगभग 100 लोग जान के खतरे को देखते हुए अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में शरण ले चुके हैं, जबकि 40 से अधिक लोगों, जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, को प्रशासन ने ऊधमपुर के गुज्जर होस्टल और रिवायत हाल में ठहराया है। यहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।

    सियूना ब्लाक की डीडीसी सरदारा बेगम के अनुसार, बारिश ने पूरे ब्लाक में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि लोअर बली के वार्ड नंबर सात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं और जमीन खिसकने से लोग पलायन करने को मजबूर हैं। यहां तक कि जिस वार्ड में खुद डीडीसी रहती हैं, वहां भी तीन से चार मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उनका कहना है कि ब्लॉक के लगभग हर वार्ड में कहीं न कहीं बारिश से नुकसान हुआ है।

    वीरवार को प्रशासन के इमरजेंसी आपरेटिव सेंटर (ईओसी) में आपातकालीन कॉल आई। कालडी इलाके में स्थित सरकारी हाई स्कूल के पास जमीन धंसने से कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। अब तक जिला प्रशासन की ओर से 1650 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

    मंगलवार से बिगड़े मौसम ने जिला की रामनगर तहसील में एक व्यक्ति की जिंदगी भी लील ली है। रामनगर तहसील में भूस्खलन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल वेद सिंह ने रामनगर उप जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मंगलवार को वर्षा के दौरान रामनगर के बाड़ी इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से वेद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गंभीर हालत में एसडीएच रामनगर में भर्ती कराया गया। हालात बेहद गंभीर थी और उपचार के लिए जीएमसी ले जाने की जरूरत थी।