ऊधमपुर चिनैनी बाढ़ पीड़ितों के लिए DC ने राहत सामग्री रवाना की, मदद के लिए हर संभव प्रयास जारी
ऊधमपुर की डीसी सलोनी राय ने चिनैनी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री से भरी वैन को हरी झंडी दिखाई। सेवा भारती इकाई उधमपुर को यह सामग्री सौंपी गई है जो पीड़ितों तक इसे पहुंचाएगी। डीसी ने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और राहत कार्यों में जुटा है।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। चिनैनी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री से भरी वैन को डीसी ऊधमपुर सलोनी राय ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री सेवा भारती इकाई उधमपुर को सौंपी गई, जो पीड़ितों तक इसे वितरित करेगी।
वैन को रवाना करने के बाद डीसी ने सेवा भारती के समय पर सहायता और समुदाय के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि चनैनी के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री, जिसमें राशन व अन्य जरूरी सामान शामिल हैं, विशेष रूप से तैयार की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न टीमें क्षेत्र में लगातार नुकसान का आकलन और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जुटी हुई हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इस मौके पर एडीसी प्रेम सिंह, सेवा भारती इकाई ऊधमपुर के अध्यक्ष बृज नारायण रैना, अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।