उधमपुर में NH 44 पर डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में दो लोगों की मौत
उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कार दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 300 बजे मांड इलाके में हुआ जब एक स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों की पहचान सुनील वर्मा और आशिक कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल शाम सिंह राजपूत को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। शुक्रवार को उधमपुर के मांड इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान सुनील वर्मा (40) पुत्र फकीर चंद निवासी आरएस पुरा और आशिक कुमार के रूप में हुई है। घायल की पहचान शाम सिंह राजपूत (35) निवासी आरएस पुरा के रूप में हुई है।
घायल का इलाज जारी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3:00 बजे हुई, जब JK21K 9423 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक स्विफ्ट कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।