Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Attack: NIA ने दक्षिण कश्मीर के चुरसु-पुलवामा में एक आतंकी के मकान को किया अटैच

    By naveen sharmaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 01:07 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर आत्मघाती हमले (Udhampur Attack) में लिप्त एक आतंकी के दक्षिण कश्मीर के चुरसु पुलवामा स्थित मकान को को अटैच किया। बीते चौबीस घंटों के दाैरान सुरक्षा एजेंसियां छह आतंकियों वउनके सहयोगियों की संपत्ति को अटैच कर चुकी हैं। उधमपुर में वर्ष 2015 में बीएसएफ के काफिले पर हमले में लिप्त पाकिस्तानी आतंकियों को इसी मकान में रखा गया था।

    Hero Image
    NIA ने दक्षिण कश्मीर के चुरसु-पुलवामा में एक आतंकी के मकान को किया अटैच। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो,श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर आत्मघाती हमले (Udhampur Attack) में लिप्त एक आतंकी के दक्षिण कश्मीर के चुरसु, पुलवामा स्थित मकान को को अटैच किया। बीते चौबीस घंटों के दाैरान सुरक्षा एजेंसियां (NIA ) छह आतंकियों वउनके सहयोगियों की संपत्ति को अटैच कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते बुधवार क गांदरबल जिले के पाकिस्तान में छिपे चार आतंकियों और जिला बांडीपोर के एक आतंकी की आवासीय जमीन और मकान अटैच किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए ने आज दक्षिण कश्मीर के चुरसु, पुलवामा (Chursu Pulwama) में लश्कर ए तैयबा के आतंकी खुर्शीद अहमद बट व उसके पांच अन्य भाईयों के नाम पर पंजीकृत मकान को अटैच कर दिया है।

    2015 में बीएसएफ के काफिले पर हमले के समय आतंकी इसी घर में थे मौजूद

    संबंधित सूत्रों ने बताया कि यह मकान लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकियों के ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। उधमपुर में वर्ष 2015 में बीएसएफ के काफिले पर हमले में लिप्त पाकिस्तानी आतंकियों को इसी मकान में रखा गया था। इसके अलावा लश्कर ए तैयबा का मारा जा चुका डीविजनल कमांडर अबु कासिम भी इसी मकान में अक्सर ठहरता था।

    यह भी पढ़ें: Rajouri News: सुरक्षा बलों और पुलिस ने आतंकियों के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार, हथियार-गोला-बारूद बरामद, आगे की जांच जारी

    इसके अलावा खुर्शीद अहमद बट ने ही उधमपुर हमले में लिप्त पाकिस्तानी आतंकियों को बाबा रेशी गुलमर्ग से दक्षिण कश्मीर पहुंचाने और फिर उन्हें उधमपुर के निकट समरोली तक पहुंचाने के लिए ट्रक की व्यवस्था की थी।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर हमले की जांच कर रही एनआइए ने सभी आवश्यक सुबूत जमा करने और अदालत में सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही आज खुशी्रद अहमद बट के मकान को अटैच किया है।

    लश्कर का आतंकी अदनान हंजला पाकिस्तान में ढेर

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि उधमपुर बीएसएफ काफिले पर हमले की साजिश में शामिल रहा लश्कर का आतंकी अदनान हंजला भी दो दिन पहले पाकिस्तान में मारा गया है।

    यह भी पढ़ें: Udhampur News: बनिहाल-खड़ी तक 15 किमी रेल खंड का सीआरएस निरीक्षण आज, परियोजना के तहत 111 किमी तक रेल का होगा परिचालन