Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में अचानक आई बाढ़ में उधमपुर के दो स्कूल शिक्षक डूबे

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:09 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रामनगर में नाला पार करते समय दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई जिससे वे बह गए। मृतकों की पहचान संजय कुमार और जगदेव सिंह के रूप में हुई है जो डाइट कुद में प्रशिक्षण के लिए आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    डाइट कुद के प्रिंसिपल ने शोक व्यक्त किया है।फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते मौसम ने अब जानलेवा रूप धारण कर लिया है। मंगलवार को रामनगर तहसील के दो शिक्षकों की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह बटोत थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल से नाला पार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान नीले रंग की मोटरसाइकिल JK-14D/9667 अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई और दोनों की पानी में बहने से मौत हो गई। हादसा रात को हुआ या सुबह अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

    नाले में मृत अवस्था में मिलने वालों की पहचान वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय एससी मोहल्ला बटोटा(जोन घोरड़ी) में तैनात संजय कुमार पुत्र बोध राज निवासी घोरड़ी खास तथा प्राइमरी स्कूल पटेयार(घोरड़ी जोन) में तैनात शिक्षक जगदेव सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी घोरड़ी जागीर रामनगर के रूप में हुई है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक 29 जुलाई से डाइट कुद में चल रहे उर्दू शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने आए हुए थे। प्रशिक्षण के पहले दिन के बाद दोनों ने कोर्स में हिस्सा लिया और पहले दिन का प्रशिक्षण समाप्त होन के बाद वह सनासर रुकने के लिए निकल गए। मंगलवार सुबह वह प्रशिक्षण में शामिल होने नहीं पहुंचे।

    इसी बीच सनासर के जलेबी मोड़ नाला में उनकी मोटर साइकिल मिली और मोटरसाइकिल से तकरीबन 150 मीटर की दूरी में दोनों नाले में मृत अवस्था में मिले।

    सुबह 9.30 बजे सूचना मिलने पर बटोत पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी विजय कोतवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे शव और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है।

    हादसा रात को हुआ यहा सुबह अभी स्पष्ट नहीं

    घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक हादसा रात के समय हुआ या सुबह यह स्पष्ट नहीं है। एसएचओ विजय कोतवाल ने बताया कि कल शाम से ही वर्षा रहो रही है। रात आठ बजे के करीब दोनों को इस इलाके में देखे जाने की जानकारी मिली है।

    अभी स्पष्ट नहीं है कि हादसा रात को सनासर जाते समय हुए या सुबह कुद की ओर जाते समय। प्रथम दृष्टया नाला पार करते समय मोटरसाइकिल के नाले में बहने की वजह से हुआ हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर इस मामले की सभी पहलुओं से जांच शुरु कर दी है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    डाइट कुद के प्रिंसिपल सुभाष गुप्ता ने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए शिक्षकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।