जम्मू-कश्मीर में रियासी में कोबरा सांप के डसने से किशोर की मौत, 10वीं क्लास में पढ़ता था छात्र
रियासी के कैंबल डंगा में सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर मुकेश कुमार महतो की दुखद मौत हो गई। बिहार के सिवान का रहने वाला मुकेश रियासी में पढ़ाई कर रहा था। सोते समय उसे कोबरा सांप ने डस लिया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सांप को पकड़ लिया गया।

संवाद सहयोगी, रियासी। रियासी के कैंबल डंगा में सर्पदंश से 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई, उसे सोते समय कोबरा सांप ने डस लिया।
किशोर मुकेश कुमार महतो पुत्र मुन्ना कुमार महतो मूलत रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला था जो परिवार सहित वर्तमान में रियासी के कैंबल डंगा में रहते हुए यहीं के सरकारी हाई स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रहा था।
घटना बुधवार देर रात लगभग दो बजे की है जब सोते समय मुकेश को कोबरा सांप ने डस लिया। इसका पता चलते ही स्वजन उसे रियासी जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मुकेश ने दम तोड़ दिया।
जीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के दौरान लोगों द्वारा कोबरा सांप को किसी तरह काबू कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।