जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में दर्दनाक हादसा, सेब से लदा ट्रक कार पर पलटा, युवा एडवोकेट की मौत, चार घायल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में एक दर्दनाक हादसे में एक युवा वकील की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया, जिससे वकील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वकील बमन सिंह बाली के निधन से पूरे रामबन में शोक की लहर है।

इस घटना से पूरे जिले में शोक की लहर है।
जागरण संवाददाता, रामबन। जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह सेरी क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में रामबन के युवा एडवोकेट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चार ट्रक चालक सहित दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्कूली बच्चों को ट्रक चालक ने लिफ्ट दी थी। सभी घायलों की हालत स्थिर व खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसा सुबह उस समय हुआ जब श्रीनगर से जम्मू की और जा रहा सेब से लदा तेज रफ्तार ट्रक नंबर जेके02सीबी6795 अचानक अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रही स्विफ्ट कार नंबर जेके19ए1478 के पीछे टकरा गया और फिर कार पर ही पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का मुंह पहाड़ की तरफ घूम गया और कार पर ट्रक के पलटने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए।
जिससे कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रामबन जिला अदालत के एडवोकेट बमन सिंह बाली (35) पुत्र राम सिंह निवासी पंचायत पंछाल उखराल के रूप में हो गई।
वहीं हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोग व ट्रैफिक व पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरु किया। सभी ने पलटे ट्रक में से घायल चालक सहित चारों लोगों को बाहर निकाल कर रामबन जिलाा अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान ट्रक चालक फैजाम (22) पुत्र वसीम निवासी डोडा, राहुल (15) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी डिगडोल, रमनीक सिंह(17) व निशांत सिंह(15) दोनों पुत्र मान सिंह निवासी डिगडोल बताई गई है। चारों का उपचार जारी है और जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। एक घायल के सिर में चोट आने के कारण विशेष निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक तेज रफ्तार की वजह स नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसे की वजह से घंटे भर रहा जाम
घटनास्थल पर दृश्य बेहद भयावह था। ट्रक के पलटने से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। भारी मशीनरी की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
पूरे रामबन में शोक की लहर
एडवोकेट बमन सिंह बाली की असमय मौत से पूरे रामबन में शोक की लहर है। वह एक होनहार, विनम्र और न्यायप्रिय वकील के रूप में जाने जाते थे। वह उस समय अपने वाहन से जिला न्यायालय रामबन जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। उनके निधन की सूचना मिलते ही रामबन बार एसोसिएशन के सदस्य और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंचे। साथियों ने बताया कि बमन सिंह का स्वभाव बेहद शांत और सौम्य था तथा वे हमेशा न्याय के प्रति समर्पित रहते थे। वे एडवोकेट मंगन देव और सुनील सिंह बाली के चचेरे भाई थे।
कर्मठ और मिलनसार थे एडवोकेट बमन सिंह
साथी अधिवक्ताओं ने कहा कि बमन सिंह जैसे कर्मठ और मिलनसार व्यक्ति की कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। एडवोकेट बमन सिंह बाली की मौत पर पूरे जिला रामबन और कानूनी बिरादरी में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है। उनके परिजनों, मित्रों और सहयोगियों ने इस दुर्घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि बमन सिंह एक उज्ज्वल भविष्य वाले अधिवक्ता थे, जिनकी कमी समाज और न्याय क्षेत्र दोनों को खलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।