Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कें होंगी तभी सुरक्षित, जब लोग खुद समझेंगे अपनी जिम्मेदारी : एसएसपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 06:45 AM (IST)

    जागरण संवाददाता ऊधमपुर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम व सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति आम लो

    Hero Image
    सड़कें होंगी तभी सुरक्षित, जब लोग खुद समझेंगे अपनी जिम्मेदारी : एसएसपी

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : संशोधित मोटर वाहन अधिनियम व सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऊधमपुर जिला पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टाउन हाल के पास स्थित मेटाडोर स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में एसएसपी ऊधमपुर सरगुन शुक्ला बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुई। इस दौरान ऊधमपुर पुलिस ने मौजूद लोगों को नए यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और चालकों व आम जनता को यातायात नियमों का पालन करते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की। इस अवसर पर लोगों में नए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले पंपलेट, लोगो यात्रियों में वितरित किए गए।

    यातायात जागरूकता एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत पहल के रूप में एसएसपी उधमपुर ने बिना हेलमेट के पकड़े गए मोटरसाइकिल चालकों के बीच मुफ्त हेलमेट वितरित कर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जानी नुकसान को कम करने का प्रयास किया।

    इस अवसर पर एसएसपी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें, क्योंकि इस तरह के उल्लंघन पर न केवल जुर्माना किया जाएगा, बल्कि अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़कों को तभी सुरक्षित बनाया जा सकता है, जब लोग खुद अपनी जिम्मेदारी समझें और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। जागरूकता से ही हादसों से बचा जा सकता है।

    इस अवसर पर एएसपी ऊधमपुर अनवर उल हक, डीएसपी मुख्यालय साहिल महाजन, एसएचओ ऊधमपुर चमन गोरखा सहित अन्य मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner