Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवभक्तों ने किए भोले बाबा के दर्शन, सुहाने मौसम से मिली गर्मी से राहत

    शनिवार को शिवखोड़ी में सुहावने मौसम के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए। रनसू से शिवखोड़ी तक का तीन किलोमीटर का रास्ता श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ तय किया। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मौसम अच्छा होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है और पहलगाम हमले के बाद कम हुई संख्या फिर बढ़ रही है।

    By jugal kumar Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 31 May 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    सुहावने मौसम में शिवभक्तों ने किए भोले बाबा के दर्शन

    संवाद सहयोगी, पौनी। शनिवार को सुहावने मौसम में शिवखोड़ी में शिवभक्त भगवान शिवलिंग की पूजा करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं को एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, दूसरा मौसम सुहावना होने पर श्रद्धालु भोले शंकर के दर्शन करने के लिए गुफा की ओर बढ़ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनसू से 3 किलोमीटर रास्ता श्रद्धालु पैदल, घोड़ा एवं पिट्ठू, पालकी का प्रयोग करने के बाद तय  कर रहे थे। शिवखोड़ी में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए पूरा यात्रा मार्ग बम भोले के जयघोष से गूंज रहा है। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के मुताबिक शनिवार को 5 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन किए हैं।

    शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड की तरफ से दर्शन के लिए आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

    शिवखोड़ी श्राईन बोर्ड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रदीप कुमार का कहना है भोले बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है सुहावने मौसम में श्रद्धालु बेफिक्र होकर गुफा में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए रवाना होते हैं। अगर कुछ दिन और इस तरह का मौसम रहता है तो श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिलेगी।

    बता दें, कि पहलगाम हमले के बाद शिवखोड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई थी अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है।