मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, लेकिन अब आसान नहीं होगा दर्शन करना; एंट्री से पहले श्रद्धालुओं को करना होगा ये काम
श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यात्रियों को मौसम की जानकारी के अनुसार यात्रा योजना बनाने पंजीकरण कराने और हल्के सामान ले जाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा निर्देशों का पालन करने अफवाहों से बचने और आवश्यकतानुसार विश्राम करने का भी आग्रह किया गया है। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने सभी यात्रियों (Maa Vaishno Devi Yatra) से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना मौसम विभाग की आधिकारिक चेतावनियों, ट्रैक की स्थिति तथा सुरक्षा संबंधी अपडेट के अनुरूप ही बनाएं।
यह जानकारी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org एवं सत्यापित एक्स (ट्विटर) हैंडल @OfficialSMVDSB पर उपलब्ध है। श्रद्धालुओं (Maa Vaishno Devi Yatra Update) को सलाह दी गई है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व नामांकन काउंटरों पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराकर आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करें।
हल्का सामान साथ रखें, आरामदायक व मजबूत ग्रिप वाले जूते पहनें और अपने पास आवश्यक वस्तुएं जैसे पानी, हल्का नाश्ता, वैध पहचान पत्र व चिकित्सक द्वारा लिखी दवाइयां रखें। यत्रियों को केवल निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करने, सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली पर होने वाली घोषणाओं का पालन करने तथा श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों, पुलिस व सुरक्षाबलों से पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है, विशेषकर अस्थायी रोक अथवा मार्ग परिवर्तन की स्थिति में।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि भारी वर्षा, भूस्खलन अलर्ट अथवा अन्य प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में यात्रा नहीं करें। शॉर्टकट रास्तों से बचें, भूस्खलन संभावित स्थलों के पास विश्राम न करें और अपुष्ट सोशल मीडिया संदेशों पर विश्वास न करें।
साथ ही श्रद्धालुओं (Mata Vaishno Devi Yatra) से अनुशासित रहने, पर्याप्त पानी पीते रहने और तीव्र चढ़ाई के दौरान थकान से बचने हेतु निर्धारित आश्रयों में विश्राम करने का अनुरोध किया गया है। यात्रा से संबंधित किसी भी सहायता या जानकारी के लिए यात्री 24×7 उपलब्ध सामान्य हेल्पलाइन नंबर 1800-180-7212 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।