Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur: हिंगनी में दरारें आने से प्रभावित हिस्सा टूटा, जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रुका ट्रैफिक; शाम तक जाम खुलने की संभावना

    By amit mahi Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 01:19 PM (IST)

    Jammu Srinagar Highway Stopped Traffic जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रामबन और बनिहाल के बीच रामसू के पास हिंगनी में हाईवे के जिस हिस्से में दरारें आई थी। एनएचएआई ने क्षतिग्रस्त हुए हिस्से के पास पहाड़ी काट कर दो तरफा वाहन चलने के लिए रास्ता बनाने का काम शुरु कर दिया है। दोपहर या शाम तक हाईवे खुलने की संभावना है।

    Hero Image
    Hingni traffic stopped: वाहनों को रोक दिए जाने के कारण ऊधमपुर के जखैनी में लगा जाम।

    जागरण संवाददाता,ऊधमपुर। जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रामबन और बनिहाल के बीच रामसू के पास हिंगनी में हाईवे के जिस हिस्से में दरारें आई थी। वह रविवार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते दोनों तरफ से बारी बारी चल रहे ट्रैफिक को भी पूरी तरह से रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआई ने क्षतिग्रस्त हुए हिस्से के पास पहाड़ी काट कर दो तरफा वाहन चलने के लिए रास्ता बनाने का काम शुरु कर दिया है। तीन जेसीबी मशीनें युद्ध स्तर पर सड़क बनाने के काम में जुटी है। बाद दोपहर या शाम तक हाईवे खुलने की संभावना है। वहीं घाटी जाने वाले किसी भी वाहन को ऊधमपुर के जखैनी से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।

    डोड़ा, किश्तवाड़ सहित स्थानीय रूटों के वाहन को छोड़ा जा रहा है। वाहनों को रोक दिए जाने की वजह से जखैनी चौक के साथ जम्मू श्रीनगर हाईवे पर विभिन्न जगहों पर जाम लगा है। फंसे हुए लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

    बताते चलें कि एनएचएआई ने चमलवास में बन रहे पुल का गार्डर लांच करने के साथ टनलों में वेंटिलेशन सिस्टम लगाने का काम करने के लिए वीरवार और शुक्रवार को दो दिनों के लिए मध्य रात्रि 12 से सुबह छह बजे तक हाईवे पर ट्रैफिक हाल्टेज रखवाया था।

    जिसके चलते शुक्रवार रात आठ बजे से जम्मू श्रीनगर आने जाने वाले वाहनों को ऊधमपुर के जखैनी और श्रीनगर के काजीगुंड में रोक दिया गया था। गत दिवस सुबह हाईवे खुलने पर वाहनों को छोड़ दिया गया। मगर कुछ ही देर के बाद रामबन और बनिहाल के बीच रामसू इलाके के हिंगनी में सड़क बैठ गई और 25 मीटर के हिस्से में दरारें पड़ने से एक तरफ से ही वाहन गुजरने लायक रास्त बच गया।

    ट्रैफिक पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों को सावधानी और धीमी गति से बारी बारी से प्रभावित हिस्से से छोड़ना शुरु किया। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी रही और नाशरी से लेकर बनिहाल तक जाम विभिन्न जगहों पर जाम स्थिति बनी। सबसे ज्यादा जाम रामबन से बनिहाल के बीच था।

    जिसमें एक किलोमीटर का सफर तय करने में दो से तीन घंटों तक का समय लोगों को लगा। रात भर इसी तरह से यातायात चलता रहा। यातायात सामान्य हो पाता इससे पहले ही रविवार सुबह हिंगनी में हाईवे में दरारें आने से प्रभावित हिस्सा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया।