Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:25 PM (IST)
तलवाड़ा में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने रियासी से बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी जिसके बाद पुलिस के साथ झड़प हुई। पथराव और आंसू गैस के गोले चले जिससे कई लोग घायल हो गए। यात्रियों को भारी परेशानी हुई। निवासियों की मांग है कि तलवाड़ा में बिजली रियासी से आनी चाहिए क्योंकि पौनी से आपूर्ति बाधित रहती है।
संवाद सहयोगी, रियासी। तलवाड़ा निवासियों की बिजली की मांग शुक्रवार को बवाल में बदल गई। रियासी से बिजली आपूर्ति देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधित किए गए सड़क मार्ग को खुलवाने के दौरान पुलिस के साथ टकराव हो गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया तो उन्होंने आगे से पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आम लोगों को चोटें आई। झड़फ में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पथराव करने के मामले में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बवाल के चलते आम यात्रियों सहित शिवखोड़ी दर्शन को आने -जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। तलवाड़ा क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने को लेकर परेशानी जता रहे हैं।
उनका कहना है कि फिलहाल पौनी से यहां बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन उसकी वोल्टेज काफी कम है, जिससे अक्सर बिजली प्रभावित रहती है। उनकी मांग है कि तलवाड़ा में बिजली आपूर्ति रियासी से की जानी चाहिए। इसको लेकर कुछ दिन पहले भी उनके द्वारा प्रदर्शन किए।
बड़ी संख्या में तलवाड़ा से महिलाएं व पुरुष जीरो मोड़ में प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच रियासी से तहसीलदार सुरेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। समय बीतने पर प्रदर्शनकारी चिनाब पुल को जाम करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने पुल के एक छोर पर रास्ते में कंटीली तार लगाकर उन्हें रोक लिया।
प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे, तो उधर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें यात्री उमस और गर्मी से परेशान हो गए, तो छोटे बच्चे और भी बेहाल होने लगे।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विशाल सिंह जंवाल, एसएचओ रणजीत सिंह राव और तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए वह रास्ता खोल दें। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
पूर्व सरपंच देवराज खजुरिया ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है, जिसके लिए प्रदर्शनकारियों को कहा था, लेकिन उनके द्वारा रोके गए रास्ते से आम यात्री और शिवखोड़ी श्रद्धालु काफी परेशान हो उठे थे।
ऐसे में रास्ता खुलवाना भी जरूरी था। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में तकनीकी तौर पर भी बहुत कुछ देखने की जरूरत है। - राकेश कुमार,एडीसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।