जम्मू में शिवखोड़ी में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, बम भोले के जयकारों के साथ गूंज रहा यात्रा मार्ग
जम्मू के पौनी शिवखोड़ी में मौसम सुहावना होने के कारण शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। रनसू से श्रद्धालु पैदल या अन्य साधनों से 3 कि.मी. का रास्ता तय कर रहे हैं। बम भोले के जयकारों से यात्रा मार्ग गूंज रहा है। श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए उचित व्यवस्था की है। 22 दिनों बाद यात्रा फिर शुरू होने से श्रद्धालुओं में उत्साह है।

संवाद सहयोगी, जम्मू। पौनी शिवखोड़ी में शिवभक्त भगवान शिवलिंग की पूजा करने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण मौसम सुहावना होने पर श्रद्धालु भोले शंकर के दर्शन करने के लिए गुफा की ओर बढ रहे है।
रनसू से 3 किलोमीटर रास्ता श्रद्धालु पैदल, घोड़ा एवं पिट्ठू, पालकी का प्रयोग करने के बाद तय कर रहे हैं। शिवखोड़ी में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए पूरा यात्रा मार्ग बम भोले के जयघोष से गूंज रहा है। शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के मुताबिक प्रतिदिन 2 से 3 हजार यात्री भोले बाबा के दर्शन कर रहे हैं।
शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड की तरफ से दर्शन के लिए आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। शिवखोड़ी श्राईन बोर्ड के प्रबंधक तरसेम लाल शर्मा का कहना है करीब 22 दिनों तक यात्रा बंद रहने के बाद यात्रा फिर से शुरू हो चुकी है।
अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना शुरू हो गई। भोले बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है सुहावने मौसम में श्रद्धालु बेफिक्र होकर गुफा में भोले शंकर के दर्शन करने के लिए रवाना होते हैं। अगर कुछ दिन और इस तरह का मौसम रहता है तो श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
...
इसकी फोटो
19 पीओ 1. शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन करने के बाद बम भोले के जयघोष लगते श्रद्धालु। जागरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।