Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कदम-कदम पर होगी निगरानी, शक होते ही ली जाएगी तलाशी; नवरात्र में मां वैष्णो देवी में सुरक्षा व्यवस्था टाइट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:18 PM (IST)

    आगामी शारदीय नवरात्र पर्व को देखते हुए रियासी पुलिस ने कटड़ा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने सुरक्षा समीक्षा बैठक में यात्रा मार्ग पर फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संदिग्धों की गहन तलाशी पहचान पत्र सत्यापन और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

    Hero Image
    नवरात्र पर्व से पूर्व एसएसपी रियासी ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन व कटड़ा में की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। आगामी शारदीय नवरात्र पर्व तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन, कटड़ा में होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रियासी पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में एसएसपी रियासी परमवीर सिंह की अध्यक्षता में कटड़ा में सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटड़ा विपन चंद्रन, एसडीपीओ कटरा डॉ. भिश्म दुबे, प्रोबेशनरी डीएसपी सुश्री उजाला, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, सेना, सीआरपीएफ, सुरक्षा विंग, सीआईडी तथा अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

    समीक्षा बैठक में एसएसपी रियासी ने पूरी यात्रा मार्ग से लेकर भवन तक फूलप्रूफ सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी और सघन जांच की जाए ताकि कोई असामाजिक या असामाजिक तत्व यात्रा की शांतिपूर्ण माहौल को बाधित न कर सके।

    विशेष रूप से फर्जी पहचान से जुड़े मामलों को चुनौती मानते हुए उन्होंने कड़े पहचान पत्र सत्यापन और निगरानी को और सख्त करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने यह भी आदेश दिए कि कटड़ा नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी लोगों का नियमित सत्यापन और जनगणना की जाए।

    नगर में प्रवेश करने वाले घोड़ा संचालक, श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों का प्राथमिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। होटलों एवं अन्य आवासीय स्थलों की नियमित जांच कर आगंतुकों के चरित्र एवं पृष्ठभूमि की पुष्टि की जाए। सभी थाना क्षेत्रों में ओजीडब्ल्यू की सूची को पुनः अद्यतन किया जाए।

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि उभरते कट्टरपंथी रुझानों पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। एसएसपी परमवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान सभी तैनात बलों की प्राथमिक जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिले।

    बैठक का समापन सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नवरात्र पर्व के दौरान श्राइन आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।