Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: रामबन में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान, ट्रैफिक रूल्स से जनता को कराया अवगत

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:29 PM (IST)

    रामबन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने गति सीमा का पालन करने नशे से दूर रहने और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।

    Hero Image
    सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने को किया जागरूक

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ जिम्मेदारी से ड्राइविंग करने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामबन की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किय गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें चालकों व सहित अन्य सभी को सड़क दुर्घनाओं को रोकने में जिम्मेदारी से वाहन चलाने की भूमिका समझा कर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा नियमों का का पालन कर वाहन चलाने के प्रेरित व जागरूक किया।

    डीसी रामबन बसीर-उल-हक चौधरी के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन रामबन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व एआरटीओ कुलदीप सिंह ने किया। ट्रैफिक पुलिस विभाग ने भी इसमें सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक रामबन सज्जाद खान, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि, चालक-परिचालक और अन्य मौजूद थे।

    एआरटीओ सहित अन्य वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों, यातायात विनियमों और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के प्रति संवेदनशील बनाना है। वक्ताओं ने चालकों को वाहन की नियमित देखरेख, गति सीमा का पालन, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने नशा कर वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में यात्रियों की सुरक्षा में चालक-परिचालकों को उनकी भूमिका के बताया गया।

    अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क अनुशासन और साझा जिम्मेदारी की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है। यह पहल जिला प्रशासन की उन सक्रिय पहलों का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और सड़क उपयोगकर्ताओं में उत्तरदायित्व की भावना पैदा करना है।

    उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आगामी सप्ताहों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाया जा सके और सड़क सुरक्षा संस्कृति को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner