जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दर्दनाक हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन; ड्राइवर की मौत
उधमपुर के रामनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक इको वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया जिससे चालक रंजीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना मजोड़ी इलाके में हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। रामनगर के मजोड़ी इलाके में सोमवार रात को चालक के नियंत्रण खोने पर इको वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा और चालक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रंजीत सिंह पुत्र सुदेश सिंह निवासी जखेड़ रामनगर के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे रामनगर से बसंतगढ़ की तरफ जा रहे इको वाहन नंबर जेके14एल-1472 जब मजोड़ी इलाके में पहुंचा एक मोड आने पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरने की तेज आवाज सुनने पर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने खाई में वाहन को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
कुछ समय के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल रंजीत सिंह को बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।