जम्मू-कश्मीर: रियासी में भारी बारिश भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों में छुट्टियों का एलान
रियासी में मंगलवार को दिनभर बारिश हुई जिससे लोगों को 26 अगस्त की बाढ़ की याद आ गई। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया और सलाल डैम के गेट खोलने पड़े। कई सड़कों पर भूस्खलन से यातायात बाधित हुआ। खराब मौसम के कारण स्कूलों में लगातार छुट्टियां घोषित की जा रही हैं। बुधवार को भी रियासी जिले में स्कूलों में अवकाश रहेगा।

संवाद सहयोगी, रियासी। रियासी क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर जारी रही बारिश से लोगों को फिर से 26 अगस्त के दिन की याद आ गई जब उस दिन भारी बारिश और नदी नालों में तेज बाढ़ आ गई थी जबकि कई सड़कों पर भूस्खलन से सड़क मार्ग बाधित हो गए थे।
मंगलवार को भी दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। क्षेत्र के सभी नदी नालों के अलावा चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे सलाल डैम के सभी गेट भी खोल दिए गए। अरनास माहौर के दामन सहित कई सड़कों पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुई जिससे उन सड़कों पर यातायात बाधित हो गया।
उधर खराब मौसम के मध्येनजर चरणबद्ध तरीके से सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का सिलसिला भी बना हुआ है। कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब खराब मौसम के कारण एक के बाद एक कर इतनी सारी छुट्टियां की गई हों। बुधवार को भी जम्मू संभाग के अन्य जिलों की तरह रियासी जिला के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।