Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटड़ा में श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार फहराएंगे तिरंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jan 2022 06:25 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कटड़ा आधार शिविर कटड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    कटड़ा में श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार फहराएंगे तिरंगा

    संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य आयोजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होगा, जहां सुबह 9:55 बजे श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार तिरंगा झंडा फहरा कर परेड की सलामी लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ, एनसीसी व अन्य स्कूलों की टुकड़ियां मार्चपास्ट में भाग लेंगी और विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच लगातार जारी है, ताकि समारोह में किसी भी तरह की खलल न पड़े। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से कटड़ा के मुख्य बस अड्डे को भी पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है और वाहनों को निर्माणाधीन बस अड्डा पर अपने वाहन पार्क करने की इजाजत दी गई है।

    विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां वैष्णो देवी भवन पर कालिका भवन परिसर में एसडीएम भवन नरेश कुमार तिरंगा फहराएंगे। इस मौके पर पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के जवान तिरंगे झंडे को सलामी देंगे। इस मुख्य समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारी व श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

    वहीं, कटड़ा में नगरपालिका के साथ ही श्राइन बोर्ड के मुख्यालय व अन्य विभागों के कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होंगे।

    पौनी कस्बे के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को सुबह 9:55 बजे बीडीसी चेयरमैन पवन कुमार शर्मा तिरंगा फहराएंगे। इस मौके पर समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

    तहसीलदार पौनी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। तिरंगा फहराने के दौरान मात्र हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी की छात्राएं राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करेंगी। कोरोना महामारी के चलते मार्चपास्ट एवं रंगारंग कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

    एसएचओ पौनी अरुण सिंह जम्वाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। समारोह स्थल से लेकर पूरे बाजार और आसपास के इलाके मे जिला पुलिस व वीडीसी सदस्यों की तैनाती की गई है। पुलिस आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए है। जगह-जगह नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। समारोह को लेकर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।