रामबन के SSP व SP ने नशा मुक्ति के लिए किया कर्मा पंचायत का दौरा, लोगों की समस्याएं जल्द होंगी हल
जम्मू कश्मीर के रामबन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा व एसपी रामबन गौरव महाजन ने एसएचओ चंद्रकोट इंस्पेक्टर पदम देव सिंह की मौजूदगी में चंद्रकोट की कर्मा पंचायत का दौरा किया। कर्मा पंचायत को नशा मुक्त घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में एसएसपी ने विधिवत उद्घाटन कर पंचायत को नशा मुक्त पंचायत घोषित किया।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। (No Intoxication In Karma Panchayat) नशा मुक्त भारत (Nasha Mukt Bharat) अभियान के तहत एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने एसपी रामबन गौरव महाजन व एसएचओ चंद्रकोट इंस्पेक्टर पदम देव सिंह की मौजूदगी में चंद्रकोट की कर्मा पंचायत का दौरा किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंची एसएसपी रामबन का सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने स्वागत किया।
एसएसपी ने पंचायत को नशामुक्त घोषित
कर्मा पंचायत को नशा मुक्त घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में एसएसपी ने विधिवत उद्घाटन कर पंचायत को नशा मुक्त पंचायत घोषित किया। इस अवसर पर आयोजित शपथ कार्यक्रम में सभी ने नशे से हमेशा दूर रहते हुए नशा मुक्त समाज के प्रति ओरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।
ये भी पढ़ें:- मेयर को घेरने की तैयारी में कॉरपोरेटर, कहा- नहीं होंगे काम तो कैसे चलेगा; नहीं हुुई कोई बैठक
कार्यक्रम में एसएसपी रामबन ने मौजूद लोगों को कर्मा पंचायत को नशा मुक्त पंचायत घोषित करने से पहले सत्यापित किए गए विभिन्न मापदंडों की जानकारी दी। उन्होने जिन्हें चंद्रकोट की पंचायत कर्मा को नशा मुक्त घोषित करने से पहले उक्त सभी मापदंडों को सत्यापित किया गया था। उन्होंने पंचायत के लोगों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। जिसके चलते कर्मा पंचायत को नशा मुक्त पंचायत की उपलब्धि हासिल हुई।
लोगों ने अपनी मांग व समस्या पुलिस के सामने रखीं
इसके बाद थाना दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याओं व मांगों का पिटारा खोला। एसएसपी रामबन ने पुलिस से संबंधित समस्याओं व मांगों को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। तथा अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों को अवगत करवा कर हल कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।