Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वैष्णो देवी स्टेशन से रेल कनेक्टिविटी ठप, बाढ़ में बह गई पटरी के नीचे की मिट्ठी; कब बहाल होंगी सेवाएं?

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:59 AM (IST)

    Jammu Kashmir News ऊधमपुर-कटड़ा रेल खंड पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रेल यातायात बाधित है। ऊधमपुर और चक्क रकवाल स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं और मौसम अनुकूल रहने पर शनिवार शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कटड़ा-ऊधमपुर रेलखंड पर शनिवार शाम तक ट्रेनों के पटरी पर लौटने की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। लगातार बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त कटड़ा-उधमपुर रेलखंड पर रेल यातायात अभी बहाल नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि सबकुछ ठीक रहा और मौसम ने साथ दिया तो शनिवार देर शाम तक ट्रेनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर और चक्क रकवाल स्टेशन के बीच पुल के पास मिट्टी खिसक जाने से रेलवे ट्रैक का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।

    रेलवे की टीमें कर्मचारियों और मशीनों की मदद से लगातार बहाली कार्य में जुटी हैं। शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के साथ मिट्टी भराई का काम किया गया। कार्य पूरा होते ही ट्रायल रन किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

    47 ट्रेनें ठप

    जम्मू कश्मीर और पंजाब में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। शनिवार को भी नई दिल्ली- जम्मू राजधानी, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा वंदे भारत 47 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।