आतंकी हमले के बाद रियासी में राफ्टिंग, यात्री बोले- पाक के मंसूबे कभी नहीं होंगे सफल, सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा
रियासी में आतंकी हमले के बाद राफ्टिंग शुरू हो गई है। राफ्टिंग करने आए यात्रियों ने कहा कि पाकिस्तान के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। इस दौरान उन्होंने भारत माता और भारतीय सेना के जय घोष लगाते हुए कहा कि शिव खोड़ी यात्रियों पर आतंकी हमले का यात्रियों पर कोई असर नहीं है उनमें पहले जैसी श्रद्धा और उत्साह बरकरार है।

जागरण संवाददाता, रियासी। शिवखोड़ी यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से शिवखोड़ी में न केवल यात्रा सुचारू रूप से जारी है बल्कि उत्साहित यात्री रास्ते में पड़ने वाले बारादरी में राफ्टिंग का रोमांच भी उठा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान और पाक परस्त आतंकियों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
भारत माता की जय के लगाए नारे
दिल्ली से आए कुछ यात्रियों ने शिवखोड़ी में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद बारादरी में राफ्टिंग का रोमांच उठाया। इस दौरान उन्होंने भारत माता और भारतीय सेना के जय घोष लगाते हुए कहा कि शिव खोड़ी यात्रियों पर आतंकी हमले का यात्रियों पर कोई असर नहीं है उनमें पहले जैसी श्रद्धा और उत्साह बरकरार है।
यह भी पढ़ें: आतंकवाद पर आस्था भारी, मात्र 8 दिनों में 3.25 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं मां वैष्णो देवी के दर्शन
यात्री बोले- पाक की कायराना हरकत
यात्रियों ने कहा कि यदि पाक और पाक परस्त आतंकी यह सोचते होंगे कि निर्दोष लोगों और मासूम बच्चों का खून बहाने की कायराना हरकतों से उनके नापाक मंसूबे सफल हो जाएंगे तो वह गलतफहमी में है।
यात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है उसी के चलते यात्री बिना किसी डर व हिचक के पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव से श्री माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी में भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी के साथ अन्य आनंद और राफ्टिंग जैसी गतिविधियों का भी रोमांच उठा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।