Jammu and Kshmir News: पीएमएफएमई योजना पर किसानों को दी जा रही 35 प्रतिशत सब्सिडी
ऊधमपुर में बागवानी विभाग द्वारा पीएमएफएमई योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। किसानों स्वयं सहायता समूहों और बेरोजगार युवाओं को योजना की जानकारी दी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। क्षेत्रीय विपणन कार्यालय, बागवानी योजना एवं विपणन विभाग ऊधमपुर की तरफ से जिले के जगानू ब्लाक के गांव कालडी सुलगार में शनिवार को पीएमएफएमई योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें कई विशेषज्ञों के अलावा कालडी सुलगार और आसपास के गांवों के कई स्वयं सहायता समूह के सदस्य, किसान और बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ऊधमपुर वपीएमएफएमई योजना के जिला नोडल अधिकारी अनुज वर्मा के नेतृत्व में कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें मुनीश शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एसकेयूएएसटी-जे, पंकज शर्मा प्रबंधक पीएनबी ऊधमपुर, शाइनी शर्मा डीआरपी पीएमएफएमई, अंकुर शर्मा एईओ घोरडी भी मौजूद रहे। एएमओ अनुज वर्मा और विभिन्न विभागों के अन्य वक्ताओं ने लोगों को पीएमएफएमई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।
जम्मू-कश्मीर कृषि उत्पादन विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर में कार्यान्वित की जा रही भारत सरकार की योजना में 35 प्रतिशत सब्सिडी, आसान बैंक वित्त, दस्तावेज़ीकरण, डीपीआर तैयार करने में सहायता और ब्रांडिंग और विपणन सहित पूर्ण सहायता शामिल है। उन्होंने लोगों से पीएमएफएमई योजना का लाभ उठाने और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत आंदोलन का हिस्सा बनने पर जोर दिया।
केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. मुनीश शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों ने किसानों, बेरोजगार युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी वाली कई योजनाओं की घोषणा की है। उन्होंने किसानों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने और विकसित भारत के प्रधानमंत्री संकल्प के मार्ग पर चलने को कहा।
किसानों को नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ फसल विविधीकरण, बाजार विविधीकरण, ग्रेडिंग और पैकेजिंग, भंडारण और प्रसंस्करण जैसी तकनीकों को अपनाने के लिए कहा गया, ताकि उनकी उपज का अच्छा लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मौजूद पीएमएफएमई लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां सुनाईं।
उन्हें बागवानी योजना और विपणन विभाग द्वारा सम्मानित और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस मौके पर एजीएमओ कमल किशोर, प्रकाश शर्मा, रेखा शर्मा, रुखसाना, रोहित सलारिया, सुनील कुमार, बिशन दास, कबीर वानी व अन्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।