वैष्णो देवी की यात्रा के बाद आगे भी ट्रेन से ही कर सकेंगे कश्मीर की सैर, PM मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना करेंगे। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु अब सीधे रेल मार्ग से कश्मीर जा सकेंगे। अमरनाथ यात्रा के दौरान भी यह रेल सेवा उपयोगी होगी और इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। पीएम के दौरे को लेकर कटड़ा में तैयारियां जोरों पर हैं।

राकेश शर्मा, कटड़ा। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद ट्रेन पर ही आगे कश्मीर तक सैर करने का सपना सच होने वाला है। अब देश के किसी भी हिस्से से श्रद्धालु व पयर्टक कटड़ा में माता वैष्णो देवी की यात्रा के साथ रेल मार्ग से सीधे कश्मीर पहुंच पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब छह जून को कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे तो पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों से वीरान हुआ कश्मीर फिर आबाद होने की राह पकड़ सकता है।
इसके बाद तीन जुलाई को श्री अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो रही है। इस रेल सेवा का अमरनाथ यात्रा के दौरान भोले बाबा के भक्तों को भी श्रीनगर लाने-ले जाने में इस्तेमाल हो सकता है। इस रेल सेवा का सीधा लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों व यहां के व्यापारियों को भी मिलेगा।
माता वैष्णो देवी की यात्रा पर देशभर से एक करोड़ के आसपास श्रद्धालु हर वर्ष आते हैं। इनमें से कई सड़क मार्ग से कश्मीर भी घूमने जाते हैं, लेकिन कटड़ा से आगे रेल यातायात न होने से अधिकतर वापस चले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यात्रियों की ट्रेन से ही श्रीनगर तक जाने की इच्छा प्रधानमंत्री के छह जून को ट्रेन को झंडी दिखाने के साथ ही पूरी हो जाएगी। आधुनिक वंदे भारत में यात्रियों का सफर काफी आरामदायक होगा।
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जारी, सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कटड़ा में तैयारियां जोरों पर हैं। कटड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए हेलीपैड को अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिकांश सड़क मार्गों को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर को रंग-रोगन करने के साथ ही पूरी तरह से चमका दिया गया है।
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन तथा अन्य एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हैं और बैठकों का दौर जारी है। वहीं, श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम को लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, यहीं पर पीएम संबोधन भी करेंगे। वहीं, सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसको लेकर कटड़ा-श्रीनगर ट्रैक पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।