पानीपत की टीम बनी रियासी चिनाब प्रीमियर लीग की विजेता
संवाद सहयोगी रियासी जम्मू संभाग के रियासी में स्थानीय वरिष्ठ पत्रकारों की ओर से जनरल जोर
संवाद सहयोगी, रियासी : जम्मू संभाग के रियासी में स्थानीय वरिष्ठ पत्रकारों की ओर से जनरल जोरावर सिंह खेल मैदान में करवाई गई रियासी चिनाब प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमिगोस क्रिकेट क्लब पानीपत ने सैपियंस क्लब दिल्ली को हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
दिल्ली टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उसके धाकड़ बल्लेबाज लक्ष्य कुंद्रा और अरुण चपराना के सस्ते में ही आउट हो जाने से टीम संकट में आ गई। उसके बाद रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 35, शाहबाज आसिफ ने 22 गेंदों में 23 और दीपक ने नाबाद 17 रन बनाए, जिनकी मदद से दिल्ली टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बना पाई। पानीपत टीम की ओर से अंकुश नागर ने तीन, अभिनंदन व विक्रम ने दो-दो और गौरव ने एक विकेट हासिल किया।
जीत के लिए 122 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी पानीपत टीम ने अच्छी शुरुआत कर पूरी पारी में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखा। पानीपत टीम ने 18.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। पानीपत के बल्लेबाज शिवम ने 40 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन और डैनी ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। वहीं, गौरव तोमर ने 21 रनों का योगदान दिया। दिल्ली टीम की ओर से अरुण चपराना व प्रदीप ने दो-दो और दीपक व विकास ने एक-एक विकेट हासिल किया। विजेता टीम के अंकुश नागर मैन आफ द मैच रहे।
विजेता पानीपत की टीम को तीन लाख रुपये नकद व ट्राफी इनाम में दी गई, जबकि उपविजेता रही दिल्ली की टीम को डेढ़ लाख रुपये नकद व ट्राफी दी गई। वहीं, विजेता टीम के गौरव तोमर पूरी प्रतियोगिता में 219 रन बनाकर और सात विकेट हासिल कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। उन्हें 31,000 रुपये नकद व ट्राफी इनाम में दी गई।
फाइनल मुकाबले के मौके पर डीसी रियासी बबिला रकवाल मुख्य अतिथि व एसएसपी अमित गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। स्थानीय खेल मैदान में 30 मार्च से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुल 32 क्रिकेट क्लबों ने भाग लिया।
अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे एमिगोस क्रिकेट क्लब पानीपत और सैपियंस क्लब दिल्ली के बीच शुक्रवार को हुआ निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक समय से पहले ही मैदान में पहुंचने शुरू हो गए थे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मेहमानों ने विजेता व उपविजेता टीम के अलावा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गौरव तोमर व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपक भदाना को पुरस्कृत किया, जबकि आयोजकों की तरफ से मेहमानों को सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।