Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन शील्ड: रामबन में जिला प्रशासन ने की मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की जांची तैयारी

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:21 PM (IST)

    रामबन जिला प्रशासन ने ऑपरेशन शील्ड के तहत सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में एसडीआरएफ के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया। एडीसी वरुणजीत सिंह चाड़क के नेतृत्व में छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए। एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने और प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया। चाड़क ने छात्रों को सुरक्षा जानकारी समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

    Hero Image
    रामबन में मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की जांची तैयारी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता और प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामबन ने ऑपरेशन शील्ड के तहत दूसरी मॉक ड्रिल की। सरकारी माडल हायर सेकेंडरी स्कूल रामबन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एडीआरएफ) के सहयोग से दूसरा सिविल डिफेंस अभ्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजित मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता व नेतृत्व एडीसी रामबन वरुणजीत सिंह चाड़क ने किया। वक्ताओं ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं के दौरान बचाव एवं सुरक्षा तकनीकों से अवगत कराना था।

    एडीआरएफ और फायर एंड इमरजेंसी विभाग की टीमों द्वारा आग बुझाने, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षित निकासी और घबराहट की स्थिति से निपटने के तौर-तरीकों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया।

    एडीसी वरुणजीत सिंह चाड़क ने कहा कि विद्यालय को आयोजन स्थल के रूप में चुनना एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय है। उन्होंने कहा कि युवा छात्र सुरक्षा एवं जागरूकता के सबसे अच्छे संवाहक होते हैं। यदि उन्हें आज प्रशिक्षित किया जाए तो वह कल एक सजग और सक्षम समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे सीखी गई जानकारी को अपने परिवारों व समुदाय तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जागरूकता का प्रसार करें।

    इस अवसर पर सिविल डिफेंस के प्रभारी डीएसपी डीएआर ने नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ की भूमिका को रेखांकित करते हुए आम नागरिकों से इन अभ्यासों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि समय पर प्रशिक्षण और अभ्यास से आपदाओं के दौरान जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है।

    कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजि किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का अधिकारियों और विशेषज्ञों ने उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत कर उनका ज्ञान बढाया।

    इस अवसर पर तहसीलदार रामबन दीप कुमार, डीएसपी डीएआर एवं प्रभारी सिविल डिफेंस रामबन कुलदीप, सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल रामबन के प्रिंसिपल केवल कृष्ण शर्मा, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस विशेषज्ञ व विद्यार्थी मौजूद थे।