Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Encounter: मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, जवानों ने पूरे इलाके को घेरा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:19 PM (IST)

    जम्मू के उधमपुर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया है। बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में सुबह से जारी मुठभेड़ में यह कामयाबी मिली है। आशंका है कि अभी भी 3-4 आतंकवादी फंसे हुए हैं और ऑपरेशन जारी है।  

    Hero Image

    Udhampur Encounter: मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी।


    डिजिटल डेस्क, जम्मू। उधमपुर मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी।

    ऑपरेशन बिहाली नाम से मशहूर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है, हालांकि अभियान अभी भी जारी है। भारतीय सेना ने कहा कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। काफी देर तक हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार आतंकियों के घिरे होने की आशंका

    बता दें कि बसंतगढ़ गांव के सांझी नालाहा इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

    जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। सुबह 9 बजे से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठेभड़ जारी है। चार आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।