ऊधमपुर में मरम्मत के दौरान छत ढहा, मलबे में दबने से एक की मौत और तीन घायल
ऊधमपुर में लगातार बारिश के कारण एक मकान की छत ढह गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। गुलाबु का परिवार क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कर रहा था तभी यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रशासन प्रभावित परिवार को सहायता प्रदान कर रहा है। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। लंबे समय से हो रही बरसात से कई मकान पूरी तरह ठह चुके हैं जबकि सैकड़ों क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ऐसे ही हालिया वर्षा में क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान की मरम्मत के दौरान उसकी छत ढह जाने से हुए हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली। जबकि हालते में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक गंदटाप के पास खत्रों इलाके में क्षतिग्रस्त हुआ मकान गुलाबु का है। जो हालिया वर्षा के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। उसका बेटा प्रेम नाथ व गंगा राम अपने रिश्तेदारों की मदद से क्षतिग्रस्त हुए मकान को ठीक करने का काम कर रहे थे।
इसी दौरान दोपहर करीब 3.30 बजे मकान की एक दीवार के साथ छत ढह गई। जिसके मलबे की चपेट में प्रेमनाथ व उसक भाई गंगा राम के अलावा दो अन्य रिश्तेदार जगदीश कुमार पुत्र खीनु और पवन कुमार आ गए।
हादसे के बाद परिवार के सदस्यों व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु किया और घायलों को निकाला और तत्काल उपचार के लिए पीएचसी बसंतगढ़ में भर्ती कराया गया है। मगर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए प्रेम नाथ पुत्र गुलाबु निवासी खत्रों ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
जबकि उसका भाई गंगा के अलावा रिश्तेदार जगदीश कुमार पुत्र खिनु व पवन कुमार सभी निवासी खत्रों को पीएचसी बसंतगढ़ में भर्ती कराया गया है। पवन कुमार को हादसे में मामूली चोटें आई है।
इस बारे में बसंतगढ़ के एसडीएम वहीद मन्हास ने बताया कि इलाके में लगातार भारी वर्षा के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसा भी एक क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के दौरान हुआ, जिसमें परिवारजन खुद अपने घर को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान मकान गिरने से यह दर्दनाक घटना घटित हुई। प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।