Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटड़ा में त्रासदी के बाद नवरात्र उत्सव पर छाए संकट के बादल, उत्सव स्थगित होने की संभावना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    कटड़ा में इस बार नवरात्र महोत्सव स्थगित होने की संभावना है। 26 अगस्त को हुई त्रासदी के कारण शारदीय नवरात्रों में वार्षिक उत्सव का आयोजन मुश्किल है। महोत्सव की तैयारियों में सुस्ती है और पर्यटन विभाग द्वारा शुरू किया गया यह महोत्सव इस बार शायद नहीं होगा। प्राकृतिक आपदाओं और प्रशासनिक उदासीनता के कारण महोत्सव की चमक कम होने की आशंका है।

    Hero Image
    कटड़ा में इस बार नवरात्र महोत्सव स्थगित होने की संभावना (फोटो: जागरण)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में प्रति वर्ष भव्य रूप से मनाए जाने वाले नवरात्र महोत्सव के इस बार स्थगित होने की संभावना है। शारदीय नवरात्रों में महोत्सव की दिव्यता और भव्यता देखने को नहीं मिलेगी। चूंकि 26 अगस्त को भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दो दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के चलते इस वर्ष शारदीय नवरात्रों में वार्षिक नवरात्र महोत्सव का आयोजन शायद नहीं हो सकेगा। नवरात्रों को लेकर मात्र दो दिन शेष हैं। कटड़ा में महोत्सव की तैयारियों में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है। माता वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी को देखते हुए 1996 में पर्यटन विभाग द्वारा नवरात्र महोत्सव की शुरुआत की गई थी।

    यह महोत्सव समय के साथ न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है। लेकिन इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई त्रासदी और लगातार हुई भारी बारिश के कारण स्थिति विपरीत हो गई है। सूत्रों के अनुसार लगातार बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन तक प्रभावित रही, जिसका सीधा असर नवरात्र महोत्सव की तैयारियों पर पड़ा है।

    महोत्सव शुरू होने में केवल दो दिन बचे हैं। इतने कम समय में आयोजन की संभावनाएं लगभग नगण्य दिखाई दे रही हैं। महोत्सव से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि अब तक नवरात्र महोत्सव कमेटी की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। कटड़ा में भव्य नवरात्र महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

    लेकिन इस बार नवरात्रों में श्रद्धालुओं को महोत्सव की दिव्यता और भव्यता देखने को नहीं मिलेगी। इससे पहले भी नवरात्र महोत्सव कई बार स्थगित हो चुका है, जैसे 2014 में जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ और 2020 में कोरोना महामारी के कारण। हालांकि, नवरात्र महोत्सव की अनिश्चितता के बीच, कवत्रा टेंट हाउस, दिल्ली की ओर से कटड़ा में सजावट का कार्य जारी है। जगह-जगह स्वागत द्वार और रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जा रही हैं।

    लेकिन यदि महोत्सव स्थगित होता है तो इस बार की रौनक फीकी पड़ सकती है। कटड़ा का नवरात्र महोत्सव न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इस बार आपदा की मार और प्रशासनिक उदासीनता के कारण महोत्सव की चमक मंद पड़ने की आशंका गहरा गई है।