Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर से CRPF जवान रहस्यमयी हालात में लापता, फोन भी स्विच ऑफ; पूरी यूनिट में चिंता का माहौल

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:32 PM (IST)

    उधमपुर में सीआरपीएफ की 137वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल अभिषेक शर्मा रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। 26 मई को सेंटर से निकलने के बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। सीआरपीएफ ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर तलाश कर रहे हैं। परिवार चिंतित है और पुलिस से सीसीटीवी फुटेज जांचने की मांग की है।

    Hero Image
    लापता सीआरपीएफ जवान अभिषेक शर्मा की फाईल फोटो

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। सीआरपीएफ की 137 बटालियन में लगभग एक वर्ष से तैनात हेड कांस्टेबल रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। सीआरपीएफ ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उधमपुर थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस और सीआरपीएफ उसकी तलाश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता जवान की पहचान सीआरपीएफ 137 बटालियन में मिनिस्ट्रियल विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल 28 वर्षीय अभिषेक शर्मा(245111398) उसके लापता होने की सूचना मिलने पर स्वजन उधमपुर पहुंचे।

    जवान के भाई के मुताबिक 26 मई की सुबह करीब साढ़े छह से सात बजे के बीच वह सीआरपीएफ सेंटर में इंट्री करके निकला, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सुबह साढ़े सात बजे उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। तब से अब तक न तो उनका फोन आन हुआ है और न ही कोई सुराग मिल पाया है।

    ऊधमपुर पहुंचे उसके भाई ने बताया कि अभिषेक अविवाहित है और 25 मई की रात करीब 9 बजे उसकी अपनी मां से सामान्य बातचीत हुई थी। उस समय वह बिल्कुल सामान्य था और किसी भी प्रकार की चिंता या परेशानी में नहीं था।

    उन्होंने बताया यहां पर सीआरपीएफ के सीओ के साथ पूरी बटालियन मदद करने के साथ उसे तलाश रही है। आज स्थानीय पुलिस थाने में जाकर दर्ज कराई गई दर्ज की गई एफआईआर को भी देखा। उन्होंने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की, जिससे कोई सुराग मिल सके।

    इस रहस्यमयी गुमशुदगी के चलते जवान के परिवार के साथ-साथ पूरी यूनिट में चिंता का माहौल है। फिलहाल स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी मिलकर जवान की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner