चालक के नियंत्रण खोने पर राजमार्ग से नाले की तरफ पलटी यात्रियों से भरी मेटाडोर, बड़ा हादसा टला
ऊधमपुर में टमाटर मोड़ के पास यात्रियों से भरी एक मेटाडोर नाले में पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मेटाडोर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। पत्नीटाप की तरफ जा रही यात्रियों से भरी मेटाडोर दोपहर के समय टमाटर मोड़ इलाके में राजमार्ग से किनारे पर मौजूद नाले की तरफ पलट गई। जब लोगों ने दुर्घटना होती देखी तो लोग मदद को पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। समय रहते सभी यात्रियों को मेटाडाेर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी थी।
जानकारी अनुसार दोपहर के समय पत्नीटाप की तरफ जा रही यात्रियों से भरी मेटाडोर जब टमाटर मोड इलाके में पहुंची तो अचानक चालक निंयत्रण खो बैठा और मेटाडोर किनारे पर बनाए गए नाले की तरफ पलट गई। मेटाडोर के दुर्घटना का शिकार होते ही अंदर बैठे यात्री डर से चीखने, चिल्लाने लगे।
इसी दौरान मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने वाहनों को रोका और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने एक एक करके सभी यात्रियों को बाहर निकाला। अच्छी बात यह थी कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी और किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मेटाडोर को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।