Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के रियासी में बड़ा हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी; 12 लोग घायल

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:17 PM (IST)

    रियासी जिले के सलाल सड़क पर ज्योतिपुरम में एक लोड कैरियर वाहन खाई में गिरने से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से नौ को रियासी जिला अस्पताल और तीन को जम्मू रेफर किया गया है। दुर्घटना का कारण लापरवाही या तकनीकी खराबी हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों में 11 माहौर और एक डोडा का निवासी है।

    Hero Image
    50 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन

    संवाद सहयोगी, रियासी। जिले की सलाल सड़क पर ज्योतिपुरम क्षेत्र में बुधवार सुबह एक लोड कैरियर वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार 12 लोग घायल हो गए। इनमें नौ घायलों को रियासी जिला अस्पताल और तीन घायलों का सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में उपचार चल रहा है। लोगों ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां सड़क की हालत बेहतर है। ऐसे में दुर्घटना का कारण लापरवाही से वाहन चलाना या फिर वाहन में किसी तकनीकी खराबी का आना भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हे। घायलों में 11 माहौर और एक डोडा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे माहौर से एक लोड कैरियर वाहन नंबर जेके 20बी 9016 रियासी की तरफ जा रहा था।

    इसमें अधिकतर श्रमिक सवार थे, जो किसी ठेकेदार के यहां काम करते हैं। इस दौरान ज्योति पुरम से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले लोड कैरियर वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से करीब 50 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार 12 लोग घायल हो गए।

    हादसे के समय वहां से गुजर रहे कुछ यात्री अपने वाहनों को खड़ा कर मदद के लिए खाई में उतर गए। इसी बीच ज्योतिपुरम से पुलिस और एनएचपीसी की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल कर लोगों ने अपने निजी वाहनों और एंबुलेंस से रियासी जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

    यहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए उन्हें जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

    घायलों में मोहम्मद मुश्ताक 26, अरशद अहमद 20, शम्सदीन 25, मोहम्मद इकबाल 25, अल्ताफ हुसैन 18, मंजूर अहमद 28, मोहम्मद मुबारक 18, मोहम्मद यूसुफ 31, अब्दुल रशीद 33, मोहम्मद अरबाज, शब्बीर अहमद 20 सभी निवासी माहौर जिला रियासी जबकि मुदस्सर हुसैन 20 निवासी डोडा का रहने वाला है।