Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी यात्रा 15 दिन से बंद, भूस्खलन के बाद कटड़ा वीरान; श्राइन बोर्ड मार्ग दुरुस्त करने में जुटा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    पिछले 15 दिनों से मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित है जिससे भवन और कटड़ा वीरान हैं। 26 अगस्त को भूस्खलन के कारण यात्रा रोकी गई थी। श्राइन बोर्ड मार्गों को दुरुस्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। कटड़ा के व्यापारी और श्रद्धालु यात्रा के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    बीते 15 दिनों से लगातार मां वैष्णो की यात्रा स्थगित रहने से वीरान मां वैष्णो देवी का भवन (फोटो: जागरण)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। बीते 15 दिनों से मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार स्थगित है जिसके कारण मां वैष्णो देवी भवन, सभी मार्ग यहां तक की आधार शिवर कटड़ा पूरी तरह से वीरान है। कटड़ा में यात्रा स्थगित होने से अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान,  दुकानें आदि पूरी तरह से बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते 26 अगस्त को भवन मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन के उपरांत श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था जो वर्तमान में भी लगातार स्थगित है। हालांकि मां वैष्णो देवी की यात्रा को एक बार फिर सुचारू करने को लेकर श्राइन  बोर्ड के साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

     जिसको लेकर एक और जहां मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही सुरक्षित करने को लेकर कार्य लगातार जारी है। वही भवन परिसर के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों  आदि पर साफ सफाई के साथ ही रंग रोगन का कार्य तेजी से जारी है। 

    जिसको लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की मां वैष्णो देवी की यात्रा जल्द शुरू हो सकती है। विशेष कर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में जगह-जगह हुए भूस्खलन को लेकर हालांकि मालवा आदि हटाया जा चुका है परंतु बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने को लेकर कार्य लगातार जारी है जिसकी समीक्षा निरंतर श्राइन बोर्ड द्वारा की जा रही है। 

    जिसको लेकर श्राइन बोर्ड सीईओ सचिन वैश्य के साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार भवन के दौरे कर प्रगति का जायजा लिया जा रहा है। पर यात्रा शुरू करने से पहले श्राइन बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित हैं और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी इसके उपरांत ही मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू की जा सकती है। 

    परंतु इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जारी सप्ताह में श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा को सुचारू कर सकता है। जिसको लेकर कटड़ा में रुके थोड़े बहुत श्रद्धालु भी यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

    कुछ दिनों के बाद शारदीय नवरात्रि भी होने आने वाले हैं जिसको लेकर भवन परिसर के साथ ही अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की भव्य सजावट की जाती है जिसका कार्य पहले से ही शुरू हो जाता है। परंतु मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने के कारण अभी तक ना तो सामान और ना ही कारीगर आदि भवन परिसर पहुंच पाए हैं। 

    श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो, भवन परिसर के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों की समय पर भव्य सजावट हो जिसको लेकर श्राइन बोर्ड जल्द से जल्द मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू करने को लेकर अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।

    वही लगातार 15 दिनों से स्थगित मां वैष्णो देवी की यात्रा के कारण एक और जहां भवन परिसर के साथ ही सभी धार्मिक स्थल मार्ग आदि वीरान पड़े हुए हैं तो दूसरी और आधार शिवीर कटड़ा में भी अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें पूरी तरह से बंद है और कटड़ा में पूरी तरह से वीरानगी छाई  हुई है। 

    स्थानीय निवासी हो या फिर व्यापारी वर्ग या फिर वाहन चालक हर कोई जल्द से जल्द मां वैष्णो की यात्रा सुचारू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के प्रधान राकेश वजीर ने बताया कि अभी भी कुछ श्रद्धालु कटड़ा में लगातार डटे हुए हैं ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू हो सके।  ऐसे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होटल बा रेस्तरा संघ द्वारा निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है।