वैष्णो देवी जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारी बारिश की वजह से यात्रा स्थगित; हेलीकॉप्टर और बैटरी कार सेवा भी बंद
लगातार भारी बारिश के कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर बैटरी कार और रोपवे सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। बैटरी कार मार्ग पर पत्थर गिरने के कारण उसे भी बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। माता वैष्णो देवी आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन तक लगातार हो रही बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर कई जगह हुए भूस्खलन की वजह से श्राईन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है।
कटड़ा सहित अन्य जगहों पर स्थापित रजिस्ट्रेशन काउंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बोर्ड ने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा मार्ग के पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण मार्ग बैटरी कार मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाओं को लेकर श्राईन बोर्ड ने गत सोमवार रात 12:00 बजे से ही इस मार्ग को बंद कर दिया था। क्योंकि बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा इसलिए इस मार्ग को बंद रख यात्रा को पारंपरिक मार्ग से जारी रखा गया।
हेलीकॉप्टर सेवा तथा बैटरी कार सेवा बंद
इसी बीच भैरव घाटी मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवा स्थगित कर दी गई है। जबकि लगातार बारिश के कारण मां वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया। हेलीकॉप्टर सेवा तथा बैटरी कार सेवा पहले से ही बंद थी।
आज मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालु लगातार भारी बारिश के बीच बरसाती आदि ओढ़ कर पारंपरिक मार्ग से अपने मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए। पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से पवित्र बाण गंगा नदी भी पूरे उफान पर दिखी। श्रद्धालुओं को निर्देश दिए गए कि वे बाण गंगा नदी से दूरी बनाए रखें। हालांकि इस दौरान श्राईन बोर्ड व आपदा प्रबंधन के कर्मचारी व अधिकारी भी यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहे।
सात हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा पर हो चुके थे रवाना
मौसम विभाग की चेतावनी व बारिश का सिलसिला जारी रहते देख बोर्ड ने दोपहर करीब 1:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया। दोपहर 1:00 तक 7105 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं यात्रा को स्थगित करने के बाद प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी से किसी भी श्रद्धालुओं को भवन की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
भवन से सुरक्षित कटड़ा भेजे गए श्रद्धालु
वहीं कटड़ा से वैष्णो देवी के दर्शन करने को भवन पहुंचे श्रद्धालुओं को भी पूरी सतर्कता के साथ वापस कटड़ा की ओर रवाना किया गया। मां वैष्णो देवी भवन परिसर हो या फिर भैरव घाटी सभी मार्गों पर जगह-जगह आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं। वे लगातार यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
मौसम पर नजर बनाए रखने की सलाह
वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी तरह से चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है। किसी भी तरह की आपदा या फिर दुर्घटना को लेकर नजदीकी सूचना केंद्र से संपर्क करने को कहा गया है। मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थापित होने को लेकर फिलहाल कटड़ा में 8000 से 10000 श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने के कारण कटड़ा में सभी पंजीकरण केदो केंटो पर श्रद्धालुओं का पंजीकरण बंद कर दिया गया है। वर्तमान मौसम पर प्रशासन के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन करीबी निगाह रखे हुए हैं। श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि मौसमी सुधार होने के बाद ही यात्रा सुचारु करने का फैसला किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।